चल यार धक्का मार: ऐन वक्त पर जवाब दे जाती है पुलिस वैन, मुंह चिढ़ाकर निकले जाते हैं बदमाश, ऐसे हाईटेक होगी बिहार पुलिस?

चल यार धक्का मार: ऐन वक्त पर जवाब दे जाती है पुलिस वैन, मुंह चिढ़ाकर निकले जाते हैं बदमाश, ऐसे हाईटेक होगी बिहार पुलिस?

AURANGABAD: बिहार की सरकार राज्य की पुलिस को हाईटेक बनाने का लाख दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। संसाधनों की घोर कमी से जूझ रहे पुलिस विभाग को तब भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है, जब वह अपराधियों का पीछा कर रही होती है और ऐन मौके पर उनकी गाड़ी जवाब दे जाती है। जर्जर गाड़ियों के कारण पुलिस को नाकामी का सामना करना पड़ता है और अपराधी पुलिस को मुंह चिढ़ाकर आराम से निकल जाते हैं। ताजा तस्वीर औरंगाबाद से सामने आई हो, जो बिहार पुलिस की हालत को बताने के लिए काफी है।


दरअसल, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने की गाड़ी धक्का मार बन गई है। हालत यह है कि इमरजेंसी के वक्त भी पुलिस वैन बिना धक्का दिए स्टार्ट नहीं होती है। सरकार बिहार पुलिस को हाईटेक बनाना चाहती है लेकिन वाहनों की दुर्दशा के कारण पुलिस को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। मामला दाउदनगर थाना से जुड़ा है। 


दाउदनगर थाने के जवान गश्ती पर जा रहे थे, लेकिन जब उनकी वैन स्टार्ट नहीं हुई तो वे गाड़ी को धक्का लगाने लगे। इस नजारे को जो भी देख रहा था, उसका यही कहना था कि खटारा गाड़ी से पुलिस बदमाशों को कैसे पकड़ पाएगी। सरकार बिहार में पुलिस को हाईटेक बनाने की बात करती है तस्वीरें कुछ और बयां कर रही है। पुलिस के जवानों द्वारा धक्का देकर पुलिस वैन को स्टार्ट करने के वीडियो सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी है।