चाकू से गोदकर वृद्ध का मर्डर, खून से लथपथ मिली डेड बॉडी

चाकू से गोदकर वृद्ध का मर्डर, खून से लथपथ मिली डेड बॉडी

NALANDA : नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. ताजा मामला बिंद थाना इलाके के खानपुर गांव का है जहां अपराधियों ने दालान में सो रहे वृद्ध की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 70 वर्षीय बिंदेश्वर यादव के रूप में की गई है. 


बताया जा रहा है कि बिंदेश्वर यादव खाना खाने के बाद अपने घर के पास दालान में सोने चले गए. काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. थोड़ी दूर जाकर उन्होंने बिंदेश्वर यादव का शव खून से लथपथ पाया. बदमाशों ने उनके पेट और मुंह में चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी थी. 


मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.