SASARAM: रोहतास के सासाराम में थाने के हाजत में बंद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। नटवार थाने की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया था और उसे थाने के हाजत में बंद कर रखा गया था। रविवार को पुलिस को चकमा देकर युवक हाजत से फरार हो गया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, नटवार थाना क्षेत्र के सेमरा ओपी अंतर्गत वरुणा गांव निवासी प्रभु पासवान के बेटे तूफानी कुमार को पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी को लेकर उसे थाने के हाजत में रखा गया था। रविवार की अहले सुबह पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में तूफानी चकमा देकर हाजत से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि थाने में ड्यूटी पर तैनात दारोगा शौच के लिए गिए थे, तभी आरोपी हाजत से फरार हो गया। इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।