JAMUI : जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियों का चुनावी दौरा शुरू हो रहा है. चकाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह अपनी चुनावी दौरे को लेकर आज जनता के बीच नजर आ रहे हैं. वहीं चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन, व्यवस्था को नागरिकों के द्वार तक पहुंचाना ही मेरी राजनीति का मूलमंत्र है. जनता ही मालिक है, व्यवस्था उसकी सेवक. विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सब जनता जनार्दन के आदेशपाल हैं, उनके सेवक हैं. इसको पुनर्स्थापित करने को ही राजनीति में आया था. इसको मैंने अपने कार्यकाल में भरसक निभाने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सानिध्य में मेरी यह मंशा और मजबूत हुई. इसी मनोदशा का परिणाम है कि मैं चकाई-सोनो के हर घर का अपना बेटा, भाई, सेवक, बंधू बन गया. ऐसे में मैं उनसे दूर तो कतई नहीं हो सकता. इसलिए चकाई के ठाढ़ी पंचायत में ठाढ़ी मध्य विद्यालय के प्रांगण में जनसंवाद में शिरकत करने का निर्णय किया तो हमारे सभी शुभचिंतक सशंकित हो गए, वह इस घनघोर नक्सल प्रभावित इलाके में कार्यक्रम करना नहीं चाहते थे लेकिन वहां के आम लोगों, आदिवासी भाई बंधुओं, मां-बहनों के भरोसे को कायम रखने के लिए उन सब आशंकाओं को दरकिनार कर मैं वहां पहुंच गया. वहां जो उपस्थिति थी वह तो किसी को भी हतप्रभ कर सकती है.
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि 2010-15 के दौरान चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए जितने कार्य हुए वह बिहार में कीर्तिमान है. विकास कार्य तो बहुत हुए, वह रिकॉर्ड कायम है. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र मरांडी, पंचायत समिति सदस्य रमेश हेम्ब्रम, श्रवण हांसदा, लुगानी हांसदा, विनोद मुर्मू, प्रदीप यादव, अशोक वर्णवाल, राजेश वर्णवाल, महादेव यादव, सुरेश लाल वर्णवाल, ब्रह्मदेव यादव, लखन पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.