BSP विधायक JDU में शामिल, हाथी की सवारी छोड़ अब चलाएंगे तीर

BSP विधायक JDU में शामिल, हाथी की सवारी छोड़ अब चलाएंगे तीर

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. बीएसपी विधायक जमा खां जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जेडीयू में शामिल होने से पहले जमा खां नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे. उसके बाद वह शामिल हुए. 

बिहार में इकलौते विधायक थे बीएसपी के

बड़ी मशक्कत के बाद विधानसभा चुनाव में 1 सीट पर बीएसपी ने जीत हासिल की थी. वह बीएसपी के इकलौते विधायक थे जो कैमूर के चैनपुर से जीते. लेकिन उन्होंने अपना पल्ला बदल लिया है. 


जेडीयू के संपर्क में थे

जमा खां लगातार जेडीयू नेतृत्व के साथ संपर्क में थे. पिछले दिनों जेडीयू के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्होंने मुलाकात भी की थी. उस वक्त जमा खां ने कहा था कि वह एक ही इलाके से आने के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने आए थे, लेकिन इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जमा खां जेडीयू में शामिल हो जाएंगे और आखिरकार वही आज हुआ.बता दें कि इससे पहले भी बिहार में बीएसपी के विधायक जो भी रहे अपने समय और फायदे के हिसाब से पल्ला बदलते रहे हैं. अब वही काम जमा खां ने की.