1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Jan 2022 03:20:55 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इंसानी रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां 21 साल की युवती से रेप के मामले में उसके सगे चाचा-चाची की भूमिका सामने आई है. अपने ही चाचा चाची के घर आने वाला एक तांत्रिक बाबा दो साल से युवती का रेप कर रहा था. इस दौरान युवती का गर्भपात भी करवा दिया था.
वही पीड़िता की मई 2021 में शादी हो गई. लेकिन शादी के बाद गर्भ नहीं ठहरा तो पति डॉक्टर के पास ले गया. जहां डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता का पहले ही अबॉर्शन हो चुका. यह सुनकर पति भी चौंक गया. पति ने जब इसके बारे में पूछा तो उसने सारी घटना बता दी कि उसके साथ हुआ क्या था. पीड़िता ने तांत्रिक व चाचा-चाची पर गैंगरेप का मामला महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता के अनुसार कई साल पहले उसकी मां की म्रत्यु हो गई थी. पिता का साधारण होने की वजह से युवती अपने चाचा-चाची के पास रहती थी. जानकारी के अनुसार दो सालों से सिरोही जिले का एक लाल बाबाजी तांत्रिक पीड़िता के चाचा-चाची के पास आता था. तांत्रिक को खुश करने के लिए चाचा चाची अपनी भतीजी को उसके पास भेजते थे. इस दौरान सगे चाचा-चाची तांत्रिक को खुश करने करने के लिए अपनी भतीजी को उसके पास भेजते थे. चाची भतीजी को बेहोशी की गोलियां खिलाती थी और तांत्रिक उसका रेप करता था.
तांत्रिक ने कई बार युवती (21) से दुष्कर्म किया. इस बीच में गोलियां खिलाकर गर्भपात भी करवाया. इतना ही नहीं शादी के बाद भी पीड़िता जब भी पीहर जाती थी तो चाचा-चाची धमका कर उसे तांत्रिक के पास भेज देते थे. रेप के बाद कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले की जांच महिला सेल के एएसपी हंजारीराम कर रहे हैं.