JAMUI : जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने रिश्ते को शर्मसार किया है. समाज को झकझोर देने वाली ये घटना जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड से सामने आई है. जहां एक चेहरे भाई ने अपनी ही मासूम बहन के साथ हैवानियत की. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत का है. नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. पीड़िता की उम्र 5 साल बताई जा रही है. पीड़िता के पिता ने बताया कि मैं अपने खेत में हल जोतवाने गया था और मेरी पत्नी अपने बच्चे को छोड़ कर राशन की दुकान से समान खरीदने गई थी. इसी बीच सचिन शर्मा ने मौके का फायदा उठाकर बच्ची को अपने घर पर ले गया है और उसके साथ गलत काम किया है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि सचिन मेरे भाई का लड़का है. परिजनों का कहना है कि लक्ष्मीपुर थाने में रिपोर्ट के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर जमुई थाना भेजा गया है. एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.