DELHI: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 130वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गजों ने शांतिवन जाकर पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि दी.
पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था. आजादी के आंदोलन में जवाहर लाल नेहरू की निर्णायक भूमिका रही थी. जवाहर लाल नेहरू का बच्चों के प्रति काफी लगाव था, जिसके कारण वह बच्चों में ‘चाचा नेहरू’ के नाम से पॉप्यूलर हुए. 1964 में पंडित नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
चाचा नेहरू की जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. स्कूल-कॉलेजों में बाल दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.