1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 May 2021 03:05:48 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां केंद्रीय मंत्री की बेटी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से उनका कोरोना का भी इलाज चल रहा था. पिछले करीब पंद्रह दिनों से इंदौर के मेदांता अस्पताल में वह भर्ती थी.
केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. योगिता सोलंकी की उम्र 43 साल थी, वह कोरोना से पीड़ित थीं लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. बता दें कि थावर चंद गहलोत भारत सरकार मेंसामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण हर दिन ही बुरे समाचार सामने आ रहे हैं. कल ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के भाई का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था.