SPG सिक्योरिटी पाए नेताओं पर अब सरकार की कड़ी नजर, नहीं हो सकेंगे 'गायब', गृह मंत्रालय नियमों में कर रहा तब्दीली

SPG सिक्योरिटी पाए नेताओं पर अब सरकार की कड़ी नजर, नहीं हो सकेंगे 'गायब', गृह मंत्रालय नियमों में कर रहा तब्दीली

DELHI: अब स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा पाए नेता सरकार और लोगों की नजरों में 'गायब'नहीं रह पाएंगे. जिन नेताओं को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है उनके हरेक दौरों में भी ग्रुप के जवान तैनात रहेंगे. सरकार के इस फैसले को मुख्य तौर पर गांधी परिवार के बड़े नेताओं से जोड़कर देखा जा रहा है.

दरअसल पहले ऐसा नहीं होता था. बता दें कि एसपीजी की सुरक्षा देश में पीएम और पूर्व प्रधानमंत्रियों की दी जाती है. अभी ये सुविधा पीएम के अलावा गांधी परिवार को मिलती है. इनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं.

 पहले ये सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी दी जाती थी, लेकिन हाल ही में उनकी सुरक्षा में सिर्फ Z+ कवर कर दिया गया.