राष्ट्रीय नेतृत्व ने गिरिराज सिंह को नहीं दिया कोई दिशा-निर्देश, कैबिनेट की बैठक में हुए शामिल

राष्ट्रीय नेतृत्व ने गिरिराज सिंह को नहीं दिया कोई दिशा-निर्देश, कैबिनेट की बैठक में हुए शामिल

PATNA : नीतीश सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अपनाने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। गिरिराज सिंह के करीबी सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज किया है कि राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से उन्हें कोई दिशा-निर्देश मिला है। ट्विटर के जरिए हर दिन नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले गिरिराज सिंह ने विजयदशमी के दिन चुप्पी क्या साधी यह अटकलें तेज हो गई कि गिरिराज को केंद्रीय नेतृत्व ने चुप करा दिया है।


गिरिराज सिंह फिलहाल दिल्ली में है और वह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गिरिराज सिंह कैबिनेट की बैठक के दौरान बिल्कुल रिलैक्स मूड में दिखे। 


गिरिराज सिंह ने बिहार में बाढ़ और पटना में जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को जिम्मेदार ठहराया था। एनडीए सरकार की तरफ से गिरिराज ने बिहार की जनता से माफी भी मांगी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि जेडीयू ने बीजेपी नेतृत्व से गिरिराज को चुप कराने की मांग कर दी। हालांकि बीजेपी की तरफ से गिरिराज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया गया लेकिन अचानक से अटकलें तेज हो गई कि गिरिराज सिंह को चुप रहने का निर्देश पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने दिया है। अब गिरिराज सिंह के करीबी सूत्र यह बता रहे हैं कि ऐसा कोई दिशा-निर्देश उन्हें नहीं मिला है। संभव है कि कैबिनेट की बैठक होने के कारण गिरिराज सिंह आज कोई बयान न दें लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह आने वाले वक्त में चुप्पी साधे रहेंगे।