RANCHI: रांची पुलिस को चुनाव के दौरान चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार के अंदर कार्टून में रख कर ले जाए जा रहे डेढ़ करोड़ का सोना बरामद किया है।
ओरमांझी थानाक्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री चौक के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम को देर रात बड़ी सफलता मिली। टीम ने एक कार से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने की बिस्किट और गहने बरामद किये। बरामद सामान पांच कार्टन में रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि कार धनबाद से रांची आ रही थी। जब्त सामान को इनकम टैक्स टीम के जिम्मे कर दिया गया है।
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को सख्त आदेश है कि गुजरने वाले हर वाहन की सख्ती से तलाशी ली जाए। इसी आदेश के मद्देनजर ओरमांझी थाने के लाल बहादुर शास्त्री चौक के पास सोमवार देर रात वाहनों की जांच चल रही थी।