DELHI: जिओ दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने वाले यूजर से पैसा ले रहा है. लेकिन बीएसएनएल ने इसके उलटे ही अपने नेटवर्क से किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने वाले यूजर को पैसा दे रहा है.
बीएसएनएल नए ऑफर के तहत 5 मिनट कॉल करने पर यूजर के एकाउंट में 6 पैसा दे रहा है. बीएसएनएल ने इसके बारे में कहा कि 6 पैसे का कैशबैक ऑफऱ देश के सभी बीएसएनएल वायरलाइन, एफटीटीएच और ब्रांडबैंड के यूजर को दिया जा रहा है. इस ऑफर से बीएसएनएल को यूजर बढ़ाने में इजाफा होगा.
इसके बारे में बीएसएनएल के डायरेक्टर ने कहा है कि डिजिटल एक्सपेरिएंस के जमाने में जहां कस्टमर्स को अपग्रेडेड नेक्स्ट जेनेरेशन नेटवर्क से इंगेज करना चाहते हैं. बता दें कि बीएसएनएल को बंद करने की अफवाह उड़ी थी, लेकिन पिछले सप्ताह ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह एलान किया गया था कि बीएसएनएल बंद नहीं होगा इसको एमटीएनएल के साथ मर्जर किया जाएगा.