कैबिनेट विस्तार पर बोले नीतीश, कुछ ही जगह खाली है..जब चाहेंगे हो जाएगा

 कैबिनेट विस्तार पर बोले नीतीश, कुछ ही जगह खाली है..जब चाहेंगे हो जाएगा

PATNA: पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर थे। आज उनकी समाधान यात्रा का समापन पटना में आयोजित समीक्षा बैठक के साथ हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर से कह दिया कि कैबिनेट में कुछ ही जगह खाली है। वो मिल बैठकर बात कर लेंगे। जब चाहेंगे हो जाएगा। 


सीएम नीतीश ने आगे कहा कि कुछ लोगों को पद से हटना पड़ा है और एकाध और सीट खाली हुआ है। इस मामले में बात कर लेंगे। जब भी चाहेंगे हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जितने लोग इस बार मंत्रिमंडल में हैं शायद ही कभी उतना रहा है। वहीं समाधान यात्रा के समापन पर सीएम नीतीश ने कहा कि समाधान यात्रा काफी अच्छा रहा। इस दौरान हमने पूरे बिहार में दौरा किया। 


सीएम नीतीश ने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों की बातें सुनी और विकास कार्यों की प्रगति को भी देखा। एमपी,एमएलए और एमएलसी ने भी अपनी बातें रखी। सभी की बातों पर हमने अमल किया। नीतीश ने कहा कि इस यात्रा की सफलता इसी से समझा जा सकता है कि बीजेपी के विधायकों और सांसदों ने सभी जगहों पर समाधान यात्रा में अपनी भागीदारी दी। समाधान यात्रा के दौरान हुई बैठकों में एमएलए, एमएलसी ने अपनी बातें रखी थी। मीटिंग में एक-एक चीज पर चर्चा की गई थी। हमने निर्देश दिया है कि जितनी बात समाधान यात्रा के दौरान सामने आई उन सभी को अंतिम रुप दिया जाएगा।