कैबिनेट विस्तार के बाद अब परिषद, बोर्ड और निगम पर नजर, जेडीयू कार्यालय पहुंचे नीतीश नेताओं-कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Feb 2021 11:50:03 AM IST

कैबिनेट विस्तार के बाद अब परिषद, बोर्ड और निगम पर नजर, जेडीयू कार्यालय पहुंचे नीतीश नेताओं-कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात

- फ़ोटो

 PATNA : राज्य में नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार का काम पूरा हो गया है और अब सरकार का संतुलन बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर बिहार विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से मनोनयन के साथ-साथ बोर्ड निगम और जिला स्तर की कमेटियों के गठन पर जा टिकी हैं. नीतीश कुमार इन सभी जगहों पर अपनी पार्टी के प्रमुख नेताओं कार्यकर्ताओं को एडजस्ट करना चाहते हैं और इसी कड़ी में आज वह जेडीयू कार्रालय में लगभग 100 नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

सीएम नीतीश कुमार थोड़ी देर पहले जेडीओ कार्यालय पहुंचे, यहां वह पहले से तय किए गए 100 कार्यकर्ताओं नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. उन सभी को जेडीयू कार्यालय की तरफ से पहले ही वक्त दिया जा चुका है. नीतीश कुमार इन नेताओं से वन टू वन मीटिंग के जरिए इस बात को समझने की कोशिश करेंगे कि बोर्ड आयोग निगम और जिला 20 सूत्री कमेटियों में पार्टी के कैसे लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाए.

बीते साल विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद नीतीश कुमार लगातार जेडीयू कार्यालय आते रहे हैं और समय-समय पर पार्टी के कामकाज की समीक्षा भी करते रहे हैं. पिछले साल कोई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ आरसीपी सिंह को कमान इसीलिए सौंप दी थी कि वह सरकार के कामकाज के साथ-साथ से समय-समय पर पार्टी को भी स्वतंत्र तरीके से वक्त दे पाए. मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए आज के दिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को समय दिया गया है. वह भी जेडीयू कार्यालय पहुंच चुके हैं. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सीएम नीतीश आखिर मुलाकात के बाद क्या कुछ कहते हैं.