PATNA : बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो गए. राज्य के नई सरकार के गठन के बाद पहली बार सीएम नीतीश दिल्ली जा रहे हैं और अगले दो दिनों तक वह दिल्ली में ही रहेंगे.
सीएम नीतीश बुधवार की दोपहर 12 बजे दिल्ली रवाना हो गए. सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पीएम मोदी और बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम नीतीश की पीएम मोदी से दिल्ली में होने वाली यह बेहद खास मानी जा रही है.
बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश की ये पहली मुलाकत होगी. नए सरकार के गठन होने के 84 दिन बाद मंगलवार को बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ है, ऐसे में दिल्ली जाकर पीएम के साथ उनकी होने वाली इस मुलाकात में बिहार के राजनीतिक हालात समेत विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.