1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 12:51:05 PM IST
- फ़ोटो
BENGALURU: बेंगलुरू में कैब ड्राइवर ने एक महिला के साथ बदसलूकी की हदें पार कर दी है. कैब ड्राइवर ने पहले महिला की स्कूटी जबरदस्ती रोक दी फिर उस पर हमला कर दिया. बीच सड़क आरोपी ड्राइवर ने महिला का गला दबाया, उसे थप्पड़ मारा फिर गाली दी, हद तो तब हो गई जब आरोपी ने महिला पर थूक फेंका.
ये घटना बुधवार की है. पीड़ित महिला एक निजी कंपनी में फोटोग्राफर है. पीड़िता ने बताया कि ऑफिस से काम खत्म करने के बाद वो घर जा रही थी तभी रास्ते में एक कैब ने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कैब ड्राइवर ने बेल्लंदूर झील तक उसका पीछा किया. फिर एक जगह पर ड्राइवर कार से बाहर आया और महिला के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी और उसे थप्पड़ मार दिया. विरोध करने पर ड्राइवर ने दोनों हाथों से पीड़िता का गला पकड़ा और दबाने लगा और उस पर थूक भी फेंका. पीड़िता ने किसी तरह खुद को ड्राइवर की चंगुल से छुड़ाया. मौके पर जब भीड़ जमा हो गई तब ड्राइवर भाग गया. महिला ने कैब ड्राइवर के खिलाफ बेल्लंदूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.