कैब ड्राइवर की हरकत से बुरी तरह डरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर

कैब ड्राइवर की हरकत से बुरी तरह डरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर

DESK: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर उस वक्त बुरी तरह से डर गईं जब वो कैब से कहीं जा रही थीं. उबर कैब ड्राइवर की हरकत से सोनम कपूर बुरी तरह से हिल गईं. सोनम ने इस घटना का जिक्र ट्वीट के जरिये किया है.


कुछ समय पहले सोनम कपूर का लगेज ट्रेवल करते हुए गुम हो गया था और अब लंदन में उनके साथ ऐसा बुरा बर्ताव किया गया जिससे वो बुरी तरह हिल गई हैं. ट्रैवेल के दौरान उबर कैब के ड्राइवर की हरकत से वो डर गई हैं. कैब ड्राइवर के बुरे बर्ताव के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए सोनम कपूर ने ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, 'मैंने लंदन में उबर के साथ कुछ भयावह एक्सपीरियंस किया है. आप कृपया ध्यान रखें. बेस्ट होगा कि आप यहां की लोकल कैब और पब्लिक गाड़ियों का इस्तेमाल करें और सुरक्षित रहें. मैं बुरी तरह हिल गई हूं.'

सोनम के इस ट्वीट पर लोगों ने उनसे सवाल पूछा कि आखिर कैब ड्राइवर ने किया क्या है? इस पर सोनम कपूर ने जवाब देते हुए लिखा उनका कैब ड्राइवर मानसिक रूप से परेशान था और उन पर चिल्ला रहा था. सोनम ने लिखा, 'मेरे ड्राइवर अस्थिर था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था. मैं अंत तक बुरी तरह से डर गई थी.'