CAA को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान, इतने विरोध की उम्मीद नहीं थी

CAA को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान, इतने विरोध की उम्मीद नहीं थी

DELHI : सीएए को लेकर देश भर में हो रहे विरोध के बीच बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। मोदी ने कहा है कि विपक्ष ने सीएए के मुद्दे पर आम लोगों के बीच भ्रम फैलाया है जिसके कारण लोग विरोध कर रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा है कि हमें इतने बड़े विरोध की उम्मीद नहीं थी।

नहीं मिला रही वाजिब जगह

मोदी ने कहा कि विपक्ष को याद रखना चाहिए कि वो जितना भी इसका विरोध करेंगे उतना ही इसके खिलाफ धुव्रीकरण होगा और भाजपा मजबूत होगी। मोदी ने कहा कि सीएए के पक्ष में भी लोग खड़े हो रहे हैं, लेकिन मीडिया उनको वाजिब जगह नहीं मिल रही है। 

विरोध करने वाले एक ही समुदायक के

मोदी ने कहा कि सीएए का विरोध करने वाले 99 प्रतिशत लोग एक ही समुदायक है. इसमें कोई दलित और गरीब लोग नहीं है. जब पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि एनआरसी लागू नहीं होगा तो यह मामला यह खत्म हो जाता है. एनपीआर तो यूपीए शासन में ही पेश किया गया था. इसका इस्तेमाल सिर्फ डाटा के लिए किया जाता है. इसमें पूछे गए सभी सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं है.