CAA के विरोधियों ने ली हवलदार रतनलाल की जान, DCP को बचाने गए थे

CAA के विरोधियों ने ली हवलदार रतनलाल की जान, DCP को बचाने गए थे

DELHI : दिल्ली हिंसा में शहीद हुए हवलदार रतनलाल की जान नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों ने ले ली। चांदबाग में हुई जिस हिंसा के दौरान हवलदार रतनलाल की जान चली गई उस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से यह साफ हो गया है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों ने हवलदार रतनलाल की जान ले ली। 


बताया जा रहा है कि 24 फरवरी को चांदबाग में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए बड़ी तादाद में लोग सड़क पर उतर आए थे। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की संख्या कम थी जिसे देखते हुए सीएए का विरोध करने वालों ने पुलिस पर हमला शुरू कर दिया। उपद्रवियों के इस हमले में डीसीपी अमित शर्मा बुरी तरह घिर गए। पुलिस की टीम का नेतृत्व वहां डीसीपी अमित शर्मा ही कर रहे थे भीड़ के हमले के बीच फंसे डीसीपी को बुरी तरह से पिटता देख हवलदार रतनलाल उन्हें बचाने के लिए आगे आए थे। डीसीपी को बचाने के प्रयास में ही हवलदार रतनलाल को भीड़ ने निशाना बनाया और उनकी जान चली गई। 


शहीद रतनलाल पर हमले वाला यह वीडियो सामने आने के बाद अब तक जो लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं उन्हें जवाब नहीं सूझ रहा। पुलिस ने अब तक दिल्ली हिंसा के मामले में 531 एफआईआर दर्ज किए हैं और 1600 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की है।