CAA के सपोर्ट में पीएम मोदी ने शुरू किया कैंपेन, ट्विवटर पर छेड़ी मुहिम

CAA के सपोर्ट में पीएम मोदी ने शुरू किया कैंपेन, ट्विवटर पर छेड़ी मुहिम

DELHI: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक तरफ देश में विरोध हो रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA के सपोर्ट में एक बार फिर से सामने आये हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने CAA के समर्थन में ट्विटर पर #IndiaSupportsCAA अभियान शुरू किया है. पीएम मोदी ने लोगों से इस अभियान का समर्थन करने की अपील की है.


#IndiaSupportsCAA से पीएम मोदी ने कैंपेन की शुरुआत करते हुए लिखा है कि, 'भारत CAA का समर्थन करता है, क्योंकि CAA सताए गए शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है. यह किसी की नागरिकता लेने के बारे में नहीं है. नमो ऐप पर CAA से जुड़े कई दस्तावेज, वीडियो और कंटेंट हैं. आप इसके समर्थन में अभियान चलाएं'

पीएम नरेंद्र मोदी ने सदगुरु का एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा कि आप सदगुरु से CAA से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बारे में विस्तार से सुनें. पीएम मोदी ने कहा कि सदगुरु ने इसमें ऐतिहासिक संदर्भों, भाईचारे की हमारी संस्कृति पर शानदार तरीके से प्रकाश डालता है.