CAA के खिलाफ ममता का बड़ा कदम, पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज पेश होगा प्रस्ताव

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 08:10:04 AM IST

CAA के खिलाफ ममता का बड़ा कदम, पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज पेश होगा प्रस्ताव

- फ़ोटो

KOLKATA : नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज CAA खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस इस प्रस्ताव को पास करा लेगी। इसके पहले तीन अन्य राज्यों में भी CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं।


पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इसके पहले NRC के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव को लेकर आज पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसके पहले केरल, पंजाब और राजस्थान विधानसभा के अंदर CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जा चुका है।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी है कि वह CAA का विरोध करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगी। ममता ने अन्य राज्यों से भी CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की अपील की है। खासतौर पर नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों से ममता ने अपील की है कि वो CAA का खुलकर विरोध करें।