1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Dec 2019 02:11:33 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का मंडी हाउस से मार्च शुरू हो गया है. यह मार्च मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक निकाला जा रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस प्रदर्शन में दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू के छात्र भी शामिल हैं.
मौके पर दिल्ली पुलिस बल के जवानों को बड़े पैमाने पर तैनात कर दिया गया है. संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र जंतर-मंतर की तरफ बढ़ रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हाथों में बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर है. पुलिस रस्सी बांध कर एक मानव चैन बनाकर प्रोटेस्टर के साथ चल रही थी