DESK : नागरिकता कानून के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजद की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया. वहीं, यूपी में भी जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. जबकि 263 पुलिसकर्मी जख्मी बताये जा रहे हैं. बता दें कि 57 पुलिसकर्मी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसात्मक प्रदर्शन हो रहे हैं. हिंसक विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा और उनकी संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी.
यूपी के 21 जिलों में सोमवार तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया गया है. योगी सरकार ने 4 लोगों की एक टीम बनाई है, जो दंगाइयों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी. अब तक कार्रवाई में 405 रिवॉल्वर और कट्टे बरामद किए गए हैं.