BUXAR: बड़ी खबर बक्सर से आ रही है जहां जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमसारी गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के बाद आज अस्पताल में भर्ती एक शिक्षक की भी मौत हो गई। मृतक का नाम बंटी सिंह बताया जा रहा है। 26 जनवरी की रात हुई पार्टी में 7-8 लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था जिसमें बंटी सिंह भी शामिल था।
इससे पहले मृतक बंटी सिंह के भाई भृगु सिंह की भी शराब पीने से मौत हो गई थी, वे भी पेशे से शिक्षक बताए जा रहे हैं। ऐसे में इस घटना में जहरीली शराब पीने से अबतक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले एक अन्य व्यक्ति की भी जहरीली शराब पीने से मौत की खबर आई थी हालांकि डीएम इससे इनकार किया था। डीएम ने कहा था कि उक्त व्यक्ति की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि बीमारी से हुई थी।
इधर, मामले में जिले के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए मुरार थाने के एसआइ राजीव सिंह को निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी एसपी ने थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय और अमसारी के चौकीदार को सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में शराब कांड में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर अबतक कार्रवाई हो चुकी है।
बताते चलें कि 26 जनवरी की शाम अमसारी गांव में सात-आठ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। ग्रामीणों की मानें तो शराब पीने के कुछ देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी थी और देखते ही देखते पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं दो-तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी।
शिक्षक बंटी सिंह को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था और पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एक के बाद एक 6 लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।