1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Oct 2022 08:48:46 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR: शहर के पावर हाउस में अचानक बुधवार की शाम आग लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। कर्मचारी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को दी। दमकल की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक आग ने अपने आस-पास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी। बताया जाता है कि बुधवार की शाम कर्मचारी पावर हाउस में काम कर रहे थे इसी बीच अचानक एक ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली। कर्मचारियों ने उसे हल्के में लिया। लेकिन इसी बीच धीरे-धीरे चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई और आग ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया।
आग की लपटों को देखकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां कर्मचारियों ने देखा कि आग पावर हाउस के आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग ने विकराल रुप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम फिलहाल आग को बुझाने में जुटी है।