KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 May 2020 05:40:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : शराब बरामदगी मामले में बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की गिरफ्तारी होगी. बुधवार को मुन्ना तिवारी के स्कॉर्पियो गाड़ी से उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ शराब बरामद की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कुल 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि विधायक समेत तीन अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी.
बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी की स्कॉर्पियो गाड़ी बक्सर के सिमरी इलाके में शराब के साथ पकड़ी गई थी. गाड़ी में विधायक जी के चार समर्थक भी बैठे हुए थे, लेकिन शराब बरामदगी के बाद विधायक ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश की आशंका जताई थी. बुधवार की शाम इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुन्ना तिवारी सफाई देते रहे. उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराने तक की मांग कर डाली, लेकिन सूत्रों की माने तो विधायक के मुन्ना तिवारी इस बात को भलीभांति समझ गए थे कि उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. लिहाजा उन्होंने बक्सर से पटना के लिए फोन धन-धनाना शुरू कर दिया था.
बक्सर विधायक सरकार में बैठे अपने करीबी लोगों को लगातार संपर्क के साथ रहे थे. शुरुआत में उन्हें राहत का आश्वासन भी मिला था लेकिन आखिरकार बात बिगड़ गई. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाले माननीयों पर भी सख्त हैं. पिछले दिनों उन्होंने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को खुद निर्देश दिया था कि शराबबंदी कानून तोड़ने वाले विधायक और विधान पार्षदों को भी नहीं बख्शा जाये. मुख्यमंत्री के इस सख्त दिशानिर्देश का ही असर है कि बक्सर वाले विधायक जी का सारा मैनेजमेंट फेल हो गया और आखिरकार अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
दरअसल बक्सर पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो से शराब बरामद की. वह विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नाम पर है. बिहार में शराबबंदी कानून के तहत जो नियम है, उसके मुताबिक शराब बरामद होने पर गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाता है. इस मामले में फसाद बढ़ता देख बक्सर विधायक को यह उम्मीद थी कि पटना में बैठे उनके रहनुमा शायद सब कुछ मैनेज कर लेंगे, लेकिन उनका यह अंदाजा गलत निकला है.
पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी ने कहा है कि बक्सर में शराब बरामदगी मामले को लेकर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि विधायक मुन्ना तिवारी भी बाकी आरोपियों में शामिल है.
बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा है कि शराब बरामदगी मामले में जिन 4 लोगों की गिरफ्तारी बुधवार को हुई थी. उनके अलावा विधायक मुन्ना तिवारी और दो शराब सप्लायर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. सरकार और पुलिस का मिजाज देखकर ऐसा लगता है कि बक्सर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनका सारा मैनेजमेंट फेल हो गया है और आने वाले दिनों में उन्हें बड़ी फजीहत झेलनी पड़ सकती है.