PATNA : शराब बरामदगी मामले में बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की गिरफ्तारी होगी. बुधवार को मुन्ना तिवारी के स्कॉर्पियो गाड़ी से उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ शराब बरामद की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कुल 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि विधायक समेत तीन अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी.
बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी की स्कॉर्पियो गाड़ी बक्सर के सिमरी इलाके में शराब के साथ पकड़ी गई थी. गाड़ी में विधायक जी के चार समर्थक भी बैठे हुए थे, लेकिन शराब बरामदगी के बाद विधायक ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश की आशंका जताई थी. बुधवार की शाम इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुन्ना तिवारी सफाई देते रहे. उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराने तक की मांग कर डाली, लेकिन सूत्रों की माने तो विधायक के मुन्ना तिवारी इस बात को भलीभांति समझ गए थे कि उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. लिहाजा उन्होंने बक्सर से पटना के लिए फोन धन-धनाना शुरू कर दिया था.
बक्सर विधायक सरकार में बैठे अपने करीबी लोगों को लगातार संपर्क के साथ रहे थे. शुरुआत में उन्हें राहत का आश्वासन भी मिला था लेकिन आखिरकार बात बिगड़ गई. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाले माननीयों पर भी सख्त हैं. पिछले दिनों उन्होंने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को खुद निर्देश दिया था कि शराबबंदी कानून तोड़ने वाले विधायक और विधान पार्षदों को भी नहीं बख्शा जाये. मुख्यमंत्री के इस सख्त दिशानिर्देश का ही असर है कि बक्सर वाले विधायक जी का सारा मैनेजमेंट फेल हो गया और आखिरकार अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
दरअसल बक्सर पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो से शराब बरामद की. वह विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नाम पर है. बिहार में शराबबंदी कानून के तहत जो नियम है, उसके मुताबिक शराब बरामद होने पर गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाता है. इस मामले में फसाद बढ़ता देख बक्सर विधायक को यह उम्मीद थी कि पटना में बैठे उनके रहनुमा शायद सब कुछ मैनेज कर लेंगे, लेकिन उनका यह अंदाजा गलत निकला है.
पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी ने कहा है कि बक्सर में शराब बरामदगी मामले को लेकर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि विधायक मुन्ना तिवारी भी बाकी आरोपियों में शामिल है.
बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा है कि शराब बरामदगी मामले में जिन 4 लोगों की गिरफ्तारी बुधवार को हुई थी. उनके अलावा विधायक मुन्ना तिवारी और दो शराब सप्लायर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. सरकार और पुलिस का मिजाज देखकर ऐसा लगता है कि बक्सर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनका सारा मैनेजमेंट फेल हो गया है और आने वाले दिनों में उन्हें बड़ी फजीहत झेलनी पड़ सकती है.