1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 May 2023 09:12:09 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR: बक्सर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। एक लॉज में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस को इस बारे में जैसे ही जानकारी मिली छापेमारी की गई और मौके से 3 महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
जिस लॉज में छापेमारी की गयी वह बक्सर के डुमरांव स्टेशन रोड में स्थित है। गिरफ्तार 9 लोगों में लॉज का मालिक, उनका बेटा और मैनेजर भी शामिल है। लॉज में पुलिस की टीम को देख आस-पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है? लेकिन जब पुलिस तीन महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर वैन में बिठा रही थी तब लोगों को पता चला कि सेक्स रैकेट का मामला है। फिलहाल तीनों महिलाओं का मेडिकल कराया जा रहा है।
आश्चर्य की बात है कि थाने से कुछ ही दूरी पर कई दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था लेकिन इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी। और जब पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तब आज छापेमारी की गयी और इस धंधे में लगे लोगों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।