बक्सर में जनसंपर्क संवाद कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने क्षत्रिय समाज के नेताओं का किया स्वागत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Sep 2022 09:41:06 PM IST

बक्सर में जनसंपर्क संवाद कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने क्षत्रिय समाज के नेताओं का किया स्वागत

- फ़ोटो

BUXAR: बक्सर में जनसंपर्क संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बक्सर जाने के दौरान कोइलवर और कुल्हड़िया के कार्यकर्ताओं ने क्षत्रिय समाज के नेताओं का जोरदार स्वागत किया। क्षत्रिय समाज के नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कहा कि नया भोजपुर ,बक्सर में क्षत्रिय समाज द्वारा किये गए अभिनंदन एवं स्वागत से अभिभूत हूं। हृदय में स्थान देने के लिए आप सभी का आभार।


इस मौके पर विधान पार्षद सह उपाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु, मुखिया पिंटू सिंह, अजित सिंह, जेडीयू नेता सीता राम सिंह, हरेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। इन सभी नेताओं का कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन व स्वागत किया। बक्सर जाने के क्रम में कोइलवर एवं कुल्हड़िया में इन नेताओं ने क्षत्रिय समाज के लोगों से मुलाकात की।