BUXAR: लापरवाही करने वाले बिहार पुलिस के हवलदार और 3 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इन लोगों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने का आरोप है. इनलोगों के हिरासत से 2016 में कुख्यात अपराधी कुबेर मिश्रा फरार हो गया था. जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई हुई है.
अपराधी को गेस्ट हाउस घुमा रहे थे पुलिसकर्मी
2016 में विचाराधीन कैदी को इलाज के लिए पटना आईजीआईएमएस भेजा गया था. लेकिन इस दौरान सभी उसको गेस्ट हाउस घुमा रहे थे. इस दौरान ही वह चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि बर्खास्त होनेवाले पुलिसकर्मियों में हवलदार अवधेश राम, सिपाही खुर्शीद आलम, सुरेंद्र राय, सुधीर कुमार शामिल हैं.
अप्रैल में हुई कुबेर की गिरफ्तारी
पटना से फरार होने के बाद कुबेर करीब चार साल तक पुलिस को चकमा देता रहा. 50 हजार कुबेर मिश्रा को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अप्रैल 2020 में ब्रह्मपुर से गिरफ्तार किया था. वह ब्रम्हपुर में आया था और वह रात में अपने पिता से मिलने योगिया गांव जाने वाला है, लेकिन इस दौरान ही पुलिस ने उससे गिरफ्तार कर लिया था. कुबेर कई कांडों का आरोपी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही गोपालगंज के खजुरबनी शराब कांड के आरोपी अधिकारी और जवान समेत 21 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया था.