केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Jan 2023 07:21:49 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR: बक्सर में किसान परिवार से मारपीट मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं थानेदार अमित को रोहतास भेजा गया है। डीआईजी नवीन चंद्र झा ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने भी बताया कि भीड़ के हमले में गृहरक्षकों सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। वही दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार 10 जनवरी को बक्सर के मुफस्सिल थानान्तर्गत चौसा में निर्माणाधीन एस०जे०वी०एन० थर्मल पॉवर प्लांट के लिए किसानों की भूमि को अधिगृहित किया गया। पूर्व निर्धारित मुआवजे के स्थान पर नये दर से मुआवजे की भुगतान की मांग को लेकर 200 से 250 की संख्या में किसानों ने पॉवर प्लांट के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा मचाया। चौसा अंचलाधिकारी के साथ झड़प की गयी और उनपर जानलेवा हमला भी किया गया।
चौसा अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला किये जाने की शिकायत मुफस्सिल थाने में की गयी। जिसमें 24 नामजद और 250 से 300 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लिए छापेमारी की गयी। इस दौरान आरोपियों के परिजनों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किये जाने और पुलिस पर हमले किये जाने का मामला मुफस्सिल थाने दर्ज कराया गया।
केस दर्ज होने के बाद तीनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आज फिर सुबह 9:30 बजे एक हजार की संख्या में स्थानीय किसान पॉवर प्लांट के मुख्य गेट पर आ पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। किसानों की भीड़ में शामिल असमाजिक तत्व पॉवर प्लाण्ट के मुख्य द्वार को तोड़कर परिसर में प्रवेश कर गये और तोड़फोड़ और आगजनी करने लगे। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन उत्तेजित भीड़ ने पुलिस के 2 वाहनों, कम्पनी के जे०सी०बी० सहित 16 वाहनों में आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
भीड़ के हमले में गृहरक्षकों सहित 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। जख्मी पुलिसकर्मियों की चिकित्सा सदर अस्पताल बक्सर में चल रही है। 02 पुलिसकर्मियों के गम्भीर रूप से जख्मी होने की सूचना है। उत्तेजित भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया लेकिन असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर हमले किये जाने की स्थिति में आंसू गैस के गोले छोड़े गये और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। किसानों द्वारा कुछ देर के लिए बक्सर कोचस मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल पर पुलिस उप महानिरीक्षक, शाहाबाद क्षेत्र जिलाधिकारी और बक्सर एसपी कैम्प कर रहे हैं। पुलिस उपद्रवियों की पहचान में जुटी है। पहचान होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।