बक्सर में जीजा ने मारी साली को गोली, दो और दोस्तों ने दिया साथ

बक्सर में जीजा ने मारी साली को गोली, दो और दोस्तों ने दिया साथ

BUXAR : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. सूबे में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हालांकि पुलिस क्राइम को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बक्सर के चर्चित कुकुढ़ा हत्याकांड में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक नवविवाहिता को उसके फुफेरे जीजा ने ही गोली मारी थी. इसके साथ दो और दोस्त भी मौजूद थे.


जीजा ने रची इंदु की हत्या की पूरी साजिश 
बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक इस चर्चित हॉरर किलिंग में मृतिका के फुफेरे जीजा छांगुर ने गोली मारी थी. इसके अलावा मर्डर के समय करहंसी गांव के रहने वाले बबन साह का बेटा और एक अन्य शख्स भी मौजूद थे. हालांकि तीसरे शख्स की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि इस पूरे हत्याकांड में सबसे अहम भूमिका लड़की के जीजा ने निभाया. उसने ना सिर्फ पूरी साजिश रची बल्की गोली भी खुद ही मारी.


पिता ने डाला था डेड बॉडी पर कपड़ा, भाई रख रहा था राहगीरों पर नजर 
बक्सर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंदु की हत्या में इन लोगों के साथ-साथ मृतिका इंदु के पिता महेंद्र और भाई मुकेश भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि भाई मुकेश और भारत साह सड़क पर बाइक खड़ा कर राहगीरों पर नजर रख रहे थे. जैसे ही जीजा ने गोली मारी इंदु वहीं दम तोड़ दी. उसके बाद पिता महेंद्र ने उसके शरीर पर कपड़ा और कुछ सामान उसके शरीर पर डाल दिए.उसके अलावा बचे दोनों लोगों ने पुआल लाकर इंदु की डेड बॉडी पर डाला. एसपी ने बताया कि फरार तीनों लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.