बिजनेसमैन के घर में 10 लाख की चोरी, पुलिस कर रही छापेमारी

बिजनेसमैन के घर में 10 लाख की चोरी, पुलिस कर रही छापेमारी

PATNA :  इन दिनों चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आये दिन चोरी की कई घटनाएं सामने आती रही हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले का है. जहां एक बिजनेसमैन के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. तक़रीबन 10 लाख रुपये की सम्पति चोरी हुई है. पुलिस इस घटना की छानबीन मेंजुटी हुई है.


मामला पूर्णिया जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां बीती रात एक बिजनेसमैन के घर में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि 10 लाख रुपये की चोरी हुई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तत्पर कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को धर दबोचा है.


सदर थानाध्यक्ष के मुताबिक चोरी की सामान के साथ 4 अपराधियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई है. गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. उनके अन्य साथियों की गिरफ़्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.