1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Feb 2024 06:55:23 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है। चंपई सोरेन के सरकार बनाने के दावा पेश करने के बावजूद राज्यपाल की तरफ से सरकार बनाने का न्योता नहीं देने पर नई सरकार के गठन को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
राज्यपाल की तरफ से न्योता नहीं मिलने के कारण झारखंड में बड़े खेल की संभावना से महागठबंधन सहम गया है और विधायकों को तेलंगाना रवाना किया जा रहा है। महागठबंधन के विधायक बस से एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं। सभी विधायक हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। 38 विधायकों को बस से एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है> विधायकों को टूट से बचाने के लिए ये कवायद हो रही है।
इससे पहले विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। चंपई सोरेन ने दावा किया कि सभी 47 विधायकों का समर्थन उन्हें प्राप्त है। चंपई सोरेन ने राज्यपाल को एक वीडियो दिखाया जिसमें सभी 43 विधायक दिख रहे हैं। ये वही 43 विधायक हैं जिन्होंने चंपई सोरेन को समर्थन दिया है। राज्यपाल ने विधायकों से कहा कि उन्हें कल सूचित किया जाएगा।
राज्यपाल की तरफ से न्योता नहीं मिलने के बाद महागठबंधन ने अपने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया है। विधायकों के टूटने के डर से सभी विधायकों को तेलंगाना के हैदराबाद भेजा जा रहा है। सभी विधायक बस से एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं, जहां से चार्टर प्लेन के जरीए सभी एमएलए हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।