बस ने ऑटो में मारी टक्कर : 8 रेलवे मजदूर घायल ; चार की हालत गंभीर

बस ने ऑटो में मारी टक्कर : 8 रेलवे मजदूर घायल ; चार की हालत गंभीर

NAWADA : बिहार में सड़क हादसे की खबरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला नवादा से आ रहा है। जहां तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं, इन घायलों में चार की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अकबरपुर थानाक्षेत्र के फुलमा गांव के समीप तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पर सवार आठ लोग घायल हो गए। 


वहीं, सभी घायलों को डायल-112 की टीम के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है। घायलों में छह लोग पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं। यह सभी लोग करीब एक महीने से रजौली के ठेकाई में रेलवे के लिए मजदूरी का काम कर रहे थे। आज सभी लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे। इसके लिए ऑटो से नवादा आ रहे थे कि तभी फुलमा गांव के पास तेज रफ्तार बस की ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पर सवार चालक सहित सभी 8 लोग जख्मी हो गए। 


उधर, इस घटना में घायलों में पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा जिला के हरिहरपुर गांव निवासी प्रदीप हांसदा, राजेश मुर्मू, बुधु दास, प्रणव सोरेन, मनोज सोरेन एवं पवन दास के अलावा कटिहार जिला के दुर्गा बिकटा गांव निवासी अभय कुमार मुर्मू एवं रजौली के भाइजी भित्ता गांव निवासी सोमर प्रसाद के रूप में की गई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।