1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Dec 2024 01:27:34 PM IST
- फ़ोटो
Bus Accident News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। श्वाड-नगान सड़क पर एक निजी बस खाई में गिर गई। बस में सवार लगभग 20 से 25 लोग थे। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं और कुछ की मौत की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कुल्लू जिले का आनी क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी बस पर लगभग 20-25 लोगों को लेकर बस करसोग से आनी की ओर जा रही थी। इसी दौरान श्वाड-नगान सड़क पर तीखे मोड़ पर बस के ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खोन दिया और देखते ही देखते तेज रफ्तार बस यात्रियों समेत 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे के बाद हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है जबकि अन्य कई लोग घायल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस के गिरने की आवाज बहुत जोरदार थी। बस के अंदर से चीख पुकार की आवाजें आ रही थीं। स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों की संख्या और मृतकों की संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।