MADHEPURA: मधेपुरा से पंजाब जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 4 मजदूरों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को अनुदान राशि के तहत 2-2 लाख रुपये देने की बात की है।
सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है, 'मधेपुरा से पंजाब जा रही बस की कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में एनएच-28 पर हुई दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें।'
इसके अलावा कई अन्य घटनाओं में हुई मौत को लेकर भी मुख्यमंत्री ने शोक जताया और उन्होंने आश्रितों को आर्थिक मदद देने की बात की। उन्होंने बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में गैस सिलेंडर फटने की घटना में 2 बच्चों की मौत को दुखद बताते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।