ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना, डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द बिहार-झारखंड बॉर्डर के कई गांव में हाथियों का आतंक: 22 हाथियों के झुंड ने पहुंचाया फसलों को भारी नुकसान Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट 200 रुपये देकर पप्पू यादव ने बच्चे से लगवाये नारे, मासूम बोला-पप्पू सर जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद Bihar News: बिहार के हजारों शिक्षकों को नए साल से पहले सरकार का गिफ्ट, होने जा रहा यह बड़ा काम 23 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, रेलवे ने जारी किया पूरा रूट और टाइमिंग सरकार बनने के बाद 25 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना Bihar News: बिहार में 'कैरावैन' से करिए सैर....एक सितारा होटल जैसी मिलेगी सुविधा, 75 KM के लिए लगेंगे इतने हजार रू,जानें.... मिथिला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में हंगामा: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में

बुलेट पर बैठे गिरिराज सिंह तो खुल गयी नीतीश के दावों की पोल: PM के दूत बन कर कश्मीर में मारे गये बिहारियों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री

1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Oct 2021 09:27:09 PM IST

बुलेट पर बैठे गिरिराज सिंह तो खुल गयी नीतीश के दावों की पोल: PM के दूत बन कर कश्मीर में मारे गये बिहारियों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री

- फ़ोटो

ARARIA: कश्मीर में मारे गये दो बिहारियों के परिजनों से मिलने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बिहार के अररिया भेजा तो नीतीश कुमार के दावों की पोल खुल गयी। नीतीश कुमार औऱ उनकी सरकार लगातार दावे करती रही है कि बिहार के सभी गांव औऱ टोलों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है। गांवों की हर गली को पक्की बना दिया गया है लेकिन अररिया के जिस महादलित बस्ती के लोग कश्मीर में मारे गये उनके दोले में पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल के अलावा कोई दूसरा तरीका केंद्रीय मंत्री को नहीं दिखा। गिरिराज सिंह ने दोनों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये का चेक सौंपा। 

बुलेट पर गिरिराज

दरअसल अररिया के बौंसी दाह टोला के सी थाना क्षेत्र के बौंसी दाह महादलित टोला के राजा कुमार और खेरूगंज के योगेद्र ऋषिदेव की हत्या कश्मीर में आतंकवादियों ने कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत बनकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को दोनो के परिजनों से मिलने औऱ उन्हें पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा देने पहुंचे थे. बौंसी दाह टोला में राजा कुमार के घर जाने के लिए गिरिराज सिंह को मोटरसाइकिल की सवारी करनी पड़ी. महादलितों के इस टोले तक कोई पक्की सड़क नहीं है. महादलित टोले से आधे किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी पर एक पक्की सड़क है. वहां से गांव में जाने के लिए कोई पक्की सडक नहीं है. महादलित टोले तक जाने वाली कच्ची सड़क पर कीचड़ औऱ पानी लगा था. 


स्थिति ऐसी थी कि उस सड़क पर पैदल चलकर भी नहीं जाया जा सकता था. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी आगवानी के लिए आये बीजेपी के एक नेता की मदद ली. मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी नेता की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार हो गये औऱ फिर बौसी दाह टोला में स्व. राजा कुमार के घर पहुंचे. उनके साथ चल रहे सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक अचमित ऋषिदेव औऱ दूसरे नेताओं को भी मोटरसाइकिल पर बैठ कर ही महादलित टोले में जाना पड़ा. 


मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बौंसी दाह टोला के बाद  नंदनपुर गांव पहुंचे और कश्मीर में आतंकियों की गोली से घायल हुए चुनचुन ऋषिदेव के परिजनों से मुलाकात की. गिरिराज सिंह अररिया प्रखंड के बनगांवा पंचायत के खैरूगंज गांव भी गये औऱ कश्मीर में मारे गये जोगेंद्र ऋषिदेव के पार्थिक शरीर को श्रद्धांजलि दी और शोक जताया।


बाद में गिरीराज सिंह ने अररिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवादवाहक के रूप में आतंकवादी हमले में मारे गए मजदूरों के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं. कश्मीर में पकिस्तान की साजिश के कारण आंतकवादी निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस परिवार का आदमी चला गया उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती है लेकिन सरकार ओर से मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये सांत्वना के रूप में दी है।