1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Dec 2020 03:17:28 PM IST
- फ़ोटो
DESK: स्कूल में बैठने को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक लड़के ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना यूपी के बुलंदशहर की है.
आरोपी को पुलिस ने किया पकड़ा
घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश की, लेकिन उसको लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वह अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल बैग में रखकर स्कूल पहुंचा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मारपीट के बाद मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आंचरुकला रहने वाले रवि कुमार का बेटा टार्जन सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था. वह स्कूल पहुंचा था. इस दौरान सीट पर बैठने को लेकर सन्नी चौधरी से उसका विवाद हो गया. दोनों के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद उसने गोली मार दी. जिसके बाद प्रिंसिपल ने कॉलेज का गेट बंद करवा दिया. फिर आरोपी को पकड़ा गया. उसके बैग से पिस्टल भी बरामद हुआ है. मृतक और आरोपी दोनों नाबालिग है.