ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में वोटिंग जारी, पिछले तीन चुनावों के पैटर्न से क्या मिल रहे संकेत? Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के मोकामा समेत पटना के सभी विधानसभा सीटों पर कैसी चल रही वोटिंग? इस रिपोर्ट से सब होगा क्लियर Bihar Election 2025: ग्रामीण वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह,आयोग ने शहरी मतदाओं से भी घर से बाहर निकलने का किया अपील Bihar Election 2025 : मतदान के बीच पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियां, अररिया और भागलपुर में जनसभा, देंगे जीत का मंत्र Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में किया वोट, मतदाताओं से की यह अपील Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में किया वोट, मतदाताओं से की यह अपील Bihar election 2025 : 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए...', फर्स्ट फेज इलेक्शन के बीच बोले लालू, अपने अंदाज में लोगों से किया बड़ा अपील Bihar Election 2025: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार में वोटिंग जारी, नाव और घोड़ों से मतदान केंद्रों की सघन पेट्रोलिंग; गड़बड़ी किया तो खैर नहीं

बिल्डर गब्बू सिंह के यहां पिछले 4 दिनों से छापेमारी, आयकर विभाग ने साध रखी है चुप्पी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Oct 2022 07:29:53 AM IST

बिल्डर गब्बू सिंह के यहां पिछले 4 दिनों से छापेमारी, आयकर विभाग ने साध रखी है चुप्पी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के बहुचर्चित बिल्डर और ठेकेदार गब्बू सिंह के ठिकानों पर शुक्रवार के दिन आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी। इस छापेमारी को 4 दिन निकल चुके हैं और अभी भी आयकर विभाग की टीम गब्बू सिंह से जुड़े दूसरे कंपनियों और सप्लायरों के ठिकाने पर छापेमारी जारी रखे हुए है। चौथे दिन भी आयकर विभाग की तरफ से एक्शन जारी रहा लेकिन हद तो यह है कि आयकर विभाग की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई अधिकारी की जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि आयकर विभाग की छापेमारी करें और उसके बारे में अधिकारिक जानकारी देने में इतनी देर लगा दें। हालांकि सूत्रों के मुताबिक के कई खबरें छन छनकर लगातार बाहर आती रहीं लेकिन गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग को क्या मिला इस बाबत अधिकारिक तौर पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है।



JDU से कनेक्शन को लेकर हड़कंप


बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग ने जब छापेमारी शुरू की थी तो बिहार के राजनीति के गलियारे में हड़कंप मच गया था। यह बात सबको मालूम है कि गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी हैं। जेडीयू के दूसरे नेताओं से भी उनके गहरे रिश्ते हैं, साथ ही साथ ब्यूरोक्रेट लॉबी में भी गब्बू सिंह ने अपनी पकड़ बना रखी है। इन सब बातों के कारण में गब्बू सिंह के यहां छापेमारी को बेहद हाईप्रोफाइल माना गया। इस मामले को लेकर राजनीति भी देखने को मिली लल्लन सिंह से सवाल हुआ तो उन्होंने बीजेपी को आईना दिखा दिया। बाद में बीजेपी के नेता भी लगातार इस मसले पर जेडीयू से सवाल पूछते रहे। सुशील मोदी और ललन सिंह आमने–सामने नजर आए लेकिन अब तक अधिकारिक जानकारी साझा नहीं होने से सस्पेंस बना हुआ है और राजनीति सुलग रही है।



अबतक क्या मिलने की खबर?


बिल्डर गब्बू सिंह के यहां छापेमारी को लेकर एक तरफ जहां सियासत जारी है तो वहीं दूसरी तरफ से ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि बिल्डर के ठिकानों पर 4 दिनों से चल रही रेड में क्या कुछ मिला है? अधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन लगातार सूत्रों के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक के गब्बू सिंह के यहां छापेमारी में अब तक कैश की बरामदगी के अलावे डॉक्यूमेंट और लॉकर सील किए जाने की खबर है। चौथे दिन की रेड में डेढ़ करोड़ से अधिक की रकम बरामदगी की खबर सामने आई। इनमें चार सप्लायर के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी। 70 लाख रुपए भी बरामद होने की जानकारी सामने आई है। सूत्र बता रहे हैं कि आयकर विभाग को अपनी जांच में 50 से 60 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के बारे में जानकारी मिली है लेकिन इस सारे मसले पर अब तक अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे। आयकर की टीम ने शुक्रवार की सुबह गब्बू सिंह, अरविंद सिंह और उनके सहयोगियों के पटना में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। पटना के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में भी आयकर की टीमों ने कार्रवाई की। 26 ठिकानों पर कार्रवाई में 26 टीमें लगाई गई थीं। पटना में गब्बू सिंह के बोरिंग रोड स्थित मेसर्स गोविंदा कंस्ट्रक्शन, शिवपुरी स्थित आवास, एक्जीबिशन रोड स्थित होटल सहित पटेल नगर स्थित अरविंद सिंह के ठिकाने के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।