Patna Crime News: पटना में नशे के बड़े कारोबार का खुलासा, करीब तीन करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ तीन समग्लर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में नशे के बड़े कारोबार का खुलासा, करीब तीन करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ तीन समग्लर अरेस्ट BIHAR POLICE : बिहार में अपराध मामलों की मेडिकल रिपोर्ट में देरी पर डॉक्टरों पर होगी कानूनी कार्रवाई, ADG का निर्देश Five Unlucky Cricketers: दुनिया के 5 बदनसीब क्रिकेटर्स जिन्हें कभी नहीं मिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका Bihar Crime News: बिहार में प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, भाभी से आशिकी पड़ी भारी Bihar Crime News: बिहार में प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, भाभी से आशिकी पड़ी भारी Bihar Politics: रोहित कुमार सिंह ने बिहार कैबिनेट के फैसले का किया स्वागत, 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' लागू किए जाने पर सीएम नीतीश का जताया आभार Bihar Politics: रोहित कुमार सिंह ने बिहार कैबिनेट के फैसले का किया स्वागत, 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' लागू किए जाने पर सीएम नीतीश का जताया आभार Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री; बाल-बाल बची जान करप्शन कांड में अफसर हुए बेनकाब..अब पाप पचाने की कोशिश ! विद्यालय मरम्मति के नाम पर सरकारी खजाने से 'करोड़ों' की हो गई निकासी..खुलासे के बाद रातोरात सामान गिराकर भ्रष्टाचार छुपाने का खुला खेल..
1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Oct 2022 07:29:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के बहुचर्चित बिल्डर और ठेकेदार गब्बू सिंह के ठिकानों पर शुक्रवार के दिन आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी। इस छापेमारी को 4 दिन निकल चुके हैं और अभी भी आयकर विभाग की टीम गब्बू सिंह से जुड़े दूसरे कंपनियों और सप्लायरों के ठिकाने पर छापेमारी जारी रखे हुए है। चौथे दिन भी आयकर विभाग की तरफ से एक्शन जारी रहा लेकिन हद तो यह है कि आयकर विभाग की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई अधिकारी की जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि आयकर विभाग की छापेमारी करें और उसके बारे में अधिकारिक जानकारी देने में इतनी देर लगा दें। हालांकि सूत्रों के मुताबिक के कई खबरें छन छनकर लगातार बाहर आती रहीं लेकिन गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग को क्या मिला इस बाबत अधिकारिक तौर पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है।
JDU से कनेक्शन को लेकर हड़कंप
बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग ने जब छापेमारी शुरू की थी तो बिहार के राजनीति के गलियारे में हड़कंप मच गया था। यह बात सबको मालूम है कि गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी हैं। जेडीयू के दूसरे नेताओं से भी उनके गहरे रिश्ते हैं, साथ ही साथ ब्यूरोक्रेट लॉबी में भी गब्बू सिंह ने अपनी पकड़ बना रखी है। इन सब बातों के कारण में गब्बू सिंह के यहां छापेमारी को बेहद हाईप्रोफाइल माना गया। इस मामले को लेकर राजनीति भी देखने को मिली लल्लन सिंह से सवाल हुआ तो उन्होंने बीजेपी को आईना दिखा दिया। बाद में बीजेपी के नेता भी लगातार इस मसले पर जेडीयू से सवाल पूछते रहे। सुशील मोदी और ललन सिंह आमने–सामने नजर आए लेकिन अब तक अधिकारिक जानकारी साझा नहीं होने से सस्पेंस बना हुआ है और राजनीति सुलग रही है।
अबतक क्या मिलने की खबर?
बिल्डर गब्बू सिंह के यहां छापेमारी को लेकर एक तरफ जहां सियासत जारी है तो वहीं दूसरी तरफ से ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि बिल्डर के ठिकानों पर 4 दिनों से चल रही रेड में क्या कुछ मिला है? अधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन लगातार सूत्रों के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक के गब्बू सिंह के यहां छापेमारी में अब तक कैश की बरामदगी के अलावे डॉक्यूमेंट और लॉकर सील किए जाने की खबर है। चौथे दिन की रेड में डेढ़ करोड़ से अधिक की रकम बरामदगी की खबर सामने आई। इनमें चार सप्लायर के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी। 70 लाख रुपए भी बरामद होने की जानकारी सामने आई है। सूत्र बता रहे हैं कि आयकर विभाग को अपनी जांच में 50 से 60 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के बारे में जानकारी मिली है लेकिन इस सारे मसले पर अब तक अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे। आयकर की टीम ने शुक्रवार की सुबह गब्बू सिंह, अरविंद सिंह और उनके सहयोगियों के पटना में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। पटना के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में भी आयकर की टीमों ने कार्रवाई की। 26 ठिकानों पर कार्रवाई में 26 टीमें लगाई गई थीं। पटना में गब्बू सिंह के बोरिंग रोड स्थित मेसर्स गोविंदा कंस्ट्रक्शन, शिवपुरी स्थित आवास, एक्जीबिशन रोड स्थित होटल सहित पटेल नगर स्थित अरविंद सिंह के ठिकाने के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।