PATNA : बिहार सरकार आज विधानसभा में अपना बजट पेश करने जा रही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद बजट पेश करने विधानसभा पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में बिहार का बजट पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्री के तौर पर तार किशोर प्रसाद का यह पहला बजट है. आर्थिक चुनौतियों के बीच बजट को संतुलित बनाए रखना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. हालांकि बजट पेश करने से पहले तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि चुनाव के समय में एनडीए ने जनता से जो भी वादे किये थे उन वादों पर खरा उतरने वाला बजट होगा साथ ही कोरोना के कारण बिहार की अर्थव्यवस्था पीछे चली गई है उसे भी पटरी पर लाने का काम इस बजट के जरिये नीतीश सरकार करेगी.