बजट से पहले पीएम मोदी कर रहे अहम बैठक, नीति आयोग के साथ कई अर्थशास्त्री भी मीटिंग में मौजूद

बजट से पहले पीएम मोदी कर रहे अहम बैठक, नीति आयोग के साथ कई अर्थशास्त्री भी मीटिंग में मौजूद

DELHI: आगामी 23 जुलाई को केंद्र सरकार आम बजट पेश करने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारण मोदी सरकार के तीसरे बजट को सदन में पेश करेंगी। इस बजट को लेकर लोगों में बड़ी उम्मीद है। इसी बीच दो दिनों के विदेश दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी एक बार फिर से काम में जुट गए हैं। बजट से पहले पीएम मोदी नीति आयोग और अर्थशास्त्रियों की बैठक बुलाई है।


केंद्रीय बजट से पहले पीएम मोदी की नीति आयोग और अर्थशास्त्रियों के साथ हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में बजट को लेकर पीएम मोदी अर्थशास्त्रियों के साथ विचार विमर्श करेंगे। बैठक में अर्थशास्त्रियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के अलावा अन्य सदस्य मौजूद हैं।


बता दें कि 22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का बजट पेश करेंगी। पिछले दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा था कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार इस बार दूरगामी नीतियों के साथ बजट पेश करेगी।