PATNA: आगामी 27 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बिहार विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति समेत सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ठंग से चलने को लेकर चर्चा हुई हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार का बजट सत्र भी हंगामेदार होने वाला है और विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाला है।
सर्वदलीय बैठक के बाद वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से राय बनी है कि विधानमंडल की कार्यवाही सुचारू ढंग से चले। प्रश्नकाल के साथ साथ बाकी जो जनहित के मुद्दे हैं, उनको भी उठाया जाना चाहिए। विजय चौधरी ने बताया कि विपक्षी दल बीजेपी के सदस्यों ने सदन को ठीक ढंग से चलने देने का भरोसा दिलाया है। सरकार की तरफ से सारे सदस्यों को आस्वस्थ किया गया है कि सदस्यों की तरफ से जो भी मुद्दे उठाए जाएंगे, सरकार उसका उत्तर ससमय देगी।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर विजय चौधरी ने कहा कि अगले साल से चुनावी वर्ष शुरू होने जा रहा है ऐसे में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। अमित शाह आ रहे हैं, महागठबंधन की रैली पूर्णिया में हो रही है। अमित शाह भी अपनी बातों को कहेंगे और महागठबंधन के नेता भी अपनी बात को जनता के बीच रखेंगे। महागठबंधन की रैली की भीड़ देखकर सभी को अंदाजा हो जाएगा कि आगे क्या होने वाला है।