PATNA : बिहार विधानसभा सत्र के पांचवे दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया है। विधानसभा पोर्टिको में विपक्ष ने तख्तियां लहरायी और किसानों की समस्यायों पर प्रदर्शन किया। किसानों की ऋण माफी की मांग को लेकर राजद और भाकपा माले ने प्रदर्शन किया।वही सदस्यों ने सरकार की जल-जीवन हरियाली योजना के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का आरोप लगाया।
भाकपा माले के सदस्यों ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली के नाम पर गरीबों की झोपड़िया उजाड़ी जा रही हैं। वहीं किसानों के साथ सरकार छल कर रही है। राजद और भाकपा माले सदस्यों ने कहा कि तत्काल गरीबों को मुआवजा दिया जाए । वहीं बाढ़ में तबाह किसानों के लिए फसल का मुआवजा तत्काल सरकार दें।
राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली के नाम पर सरकार धोखा देने का काम कर रही है। जिल लोगों को जमीन मिला था उनको हटा दिया गया। सरकार ने पूरे पटना में हजारों पेड़ काट दिए और उसके एवज में कोई पेड़ नहीं लगाया गया। सरकार के इसका जवाब देना होगा जो जल-जीवन-हरियाली के नाम पर अपना पीठ ठोक रही है और गरीबों का घर उजाड़ रही है।