PATNA : 19 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र को लेकर आज बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक के बुलाई गई है. आज 12:30 बजे से सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित किया है. इस बैठक में इस बात को लेकर चर्चा होगी कि बजट सत्र कैसे सुचारू तरीके से चलाया जाए. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा है कि सत्र बेहद महत्वपूर्ण है और जनहित के सवालों के साथ-साथ विधाई कामकाज कैसे हो कैसे विपक्ष और सत्तापक्ष सकारात्मक तरीके से सदन में सहयोग करें इसे लेकर आज की सर्वदलीय बैठक में चर्चा होगी.
उधर बिहार विधानसभा में सर्वदलीय बैठक के गुरुवार को आयोजित की जाएगी. विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को सभी दलों को इस बैठक में आमंत्रित किया है. पिछली बार सर्वदलीय बैठक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री के अलावा अन्य सभी दलों के तरफ से प्रतिनिधि शामिल होंगे. बजट सत्र बेहद लंबा चलना है इसलिए सत्र संचालन को लेकर सर्वदलीय बैठक की अहमियत बढ़ जाती है.
विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहले ही कह चुके हैं कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की अपनी अहमियत है. जनहित के सवाल जनप्रतिनिधि सदन में उठा पाए और सरकार से इसका जवाब ले पाए सदन इसको सुनिश्चित करेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में नहीं है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 19 फरवरी को शुरू हो रहे बजट सत्र के ठीक पहले वह पटना पहुंच जाएंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के कारण तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली में है.