बु्द्धा कॉलोनी थाने के पास युवक को गोलियों से भूना, ऑटो चलाना छोड़ शराब के धंधे में आया था 20 साल का शेखर

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 09 Feb 2021 07:20:17 AM IST

बु्द्धा कॉलोनी थाने के पास युवक को गोलियों से भूना, ऑटो चलाना छोड़ शराब के धंधे में आया था 20 साल का शेखर

- फ़ोटो

PATNA : बुद्धा कॉलोनी के दुजरा मछली मार्केट के पास कुछ बदमाशों  ने एख युवक को गोलियों से भून दिया. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना से कुछ ही दूरी पर हुई है. 

मृतक की पहचान 20 साल के शेखर राजपूत के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि पहले वह ऑटो चलाता था पर कुछ दिनों से शराब बेचने के धंधे में लगा था. एक सप्ताह पहले ही उसने 13 लाख की कार खरीदी थी और पांच मंजिला बनवा रहा था. हत्या का आरोप पड़ोस के ही रहने वाले बदरी और विजय पर लगा है, 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये दोनों भी शराब बेचने का ही काम करते हैं. शराब बेचने को लेकर शेखर से इन दोनों का विवाद चल रहा था. वे एक-दूसरे पर पुलिस से मुखबिरी करने को लेकर आपस में गुस्से में थे. इसी विवाद को लेकर सोमवार की देर रात दुजरा पेट्रोल पंप के सामने शराब विक्रेता ने शेखर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. 

परिवार और स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की रात ही शेखर के चचेरे भाई रंजीत को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा था, लेकिन उसकी संलिप्तता नहीं पाये जाने पर छोड़ दिया था। इसके बाद से शेखर लगातार बदरी और उसके भाई विजय को खोज रहा था. मृतक की बहन ने बताया कि शेखर अपने घर पर था और बदरी उसे बुलाने के लिए आया था. शेखर को बुला कर अपने साथ ले गया और गोली मारकर इसकी हत्या कर दी.