JEHANABAD: बहुजन समाज पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया है। रमेश कुमार शर्मा ने बताया है कि 36 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जहानाबाद में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी गत तीन दिनों से काको-पाली जहानाबाद में एक निजी आवास से बिहार सरकार के पदाधिकारियों को अपने दल के उम्मीदवार के पक्ष में कार्य करने की धमकी देकर हतोत्साहित रहे है।
लगातार इस क्षेत्र में रहक मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धनराशि रकम का वितरण कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में जहानाबाद का निर्वाचन प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। यह जानकारी हमें सुविज्ञ श्रोतों से मिली है।
रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि यदि शीघ उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव प्रभावित होगा। इसकी प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार और जहानाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी भेजा है और कार्रवाई की मांग की है।