1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Dec 2019 12:31:58 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: नये साल पर BSNL की तरफ से यूजर्स को बंपर तोहफा मिला है. BSNL ने नये साल में दो नये प्लान्स लॉन्च किये हैं. 299 रुपये और 491 रुपये की कीमत वाले इन प्लान्स में 20Mbps की डेटा स्पीड दी जा रही है. बीएसएनएल ने इन मंथली रेंटल प्लान्स को प्रमोशनल स्कीम के तहत उतारा है. ये दोनों ही प्लान्स अगले साल 25 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे.
हाई स्पीड इंटरनेट के अलावा इन प्लांस में 50 GB और 120 GB डेटा यूजर्स को दिया जाएगा. डेटा के साथ इन नए ब्रॉडबैंड प्लान्स में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और STD अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और BSNL लैंडलाइन सर्विस के कुछ फायदे हैं. लेकिन ये नए प्लान्स केवल नए ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ही हैं, साथ ही उन BSNL लैंडलाइन यूजर्स के लिए जो ब्रॉडबैंड सर्विस चाहते हैं.
299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 20Mbps की इंटरनेट स्पीड से 50GB फ्री डेटा मिलेगा. इस तय डेटा लिमिट के बाद डेटा की स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी. साथ ही इस प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क लोकल और STD पर फ्री कॉलिंग भी मिलेगी. नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए कंपनी यूजर्स से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 500 रुपये चार्ज करेगी. 299 रुपये वाले ये प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीनों के लिए वैलिड होगा. इसके बाद यूजर्स को 2GB CUL में माइग्रेट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति महीने है. इस 2GB CUL प्लान में 8Mbps की स्पीड से रोज 2GB डेटा दिया जाता है. वहीं 491 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 20Mbps की स्पीड से 120GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इस लिमिट के बाद इसकी स्पीड भी 1Mbps हो जाएगी. इसमें भी 299 रुपये वाले प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा.