DESK: पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है. वह अब भारतीय सीमा ने ड्रोन से हथियार की तस्करी कर रहा है. कठुआ में जब बीएसएफ के जवानों ने देखा तो पाक के ड्रोन को मार गिराया.
ड्रोन में एक M-4 यूएस मेड राइफल, दो मैगजीन और 60 राउंड, सात ग्रेनेड बरामद हुआ है. जिसको सप्लाई करना था उसका नाम अली भाई बताया जा रहा है. उसका नाम लिखा हुआ था. बीएसएफ ने कहा कि पनेसर पोस्ट के सामने से पाकिस्तानी साइड से ये ड्रोन कंट्रोल किया गया जा रहा था.
आतंकियों के पास से मिला था ये हथियार
बताया जा रहा है कि जो हथियार ड्रोन से बंधा हुआ था वही हथियार एक मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा मारे गए आतंकियों के पास मिला था. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ये हथियार आंतकियों के पास भेजा जा रहा था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने इस साल 100 से अधिक आतंकी मार गिराए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने शोपियां में पांच आतंकियों को मार गिराया है, जबकि अवंतीपोरा के पंपोर में तीन आतंकी मारे गए हैं.