BSF ने बॉर्डर पर 2 पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को मार गिराया, हथियारऔर संदिग्ध सामग्री बरामद

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Sep 2020 10:39:10 AM IST

BSF ने बॉर्डर पर 2 पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को मार गिराया, हथियारऔर संदिग्ध सामग्री बरामद

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी हुई है. जहां एक बार फिर से पाकिस्तान का घिनौना चेहरा सामने आया है. बीएसएफ के जवानों ने  राजस्थान के श्रीगंगानगर में बड़ी कार्रवाई करते हुये भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो पाक घुसपैठियों को मार गिराया है.

बीएसएफ के जवानों ने मारे गये घुसपैठियों के पास से हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद की है. वहीं बॉर्डर पर हुई इस बड़ी घटना के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां सर्तक हो गई हैं. 

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर स्थित ख्याली चौकी के पास दो घुसपैठिए भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. तभी  सीमा सुरक्षा बल की 91वीं बटालियन के जवानों ने देख लिया और उन्हें रुकने को कहा, पर वे किसी की बात नहीं सुने और उनकी हरकतों में कोई अंतर नहीं आया. जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उन्हें मार गिराया. दोनों घुसपैठियों के पास से दो पिस्टल और संदिग्ध सामग्री के 1-1 किलो के 10 पैकेट बरामद किये हैं. ये पैकेट किसी नशीले पदार्थ (हेरोइन) के बताये जा रहे हैं.